याओंडे (कैमरून), छह नवंबर (एपी) कैमरून के नेता पॉल बिया ने पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बृहस्पतिवार को सात साल के नए कार्यकाल के लिए फिर से शपथ ली। इस चुनाव को उनके विपक्षी प्रतिद्वंद्वी ने ‘‘संवैधानिक तख्तापलट’’ बताया है।
संसद को संबोधित करते हुए विश्व के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति ने कैमरून के लोगों के विश्वास के प्रति वफादार रहने का वादा किया तथा एक ‘‘एकजुट, स्थिर और समृद्ध’’ देश के लिए कार्य करने की शपथ ली।
बिया (92) ने संसद सत्र के दौरान पद की शपथ ली।
कैमरून की शीर्ष अदालत ने 27 अक्टूबर को बिया को 53.66 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव में विजेता घोषित किया था जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी इस्सा चिरोमा बाकरी को 35.19 प्रतिशत मत मिले थे।
गत 19 अक्टूबर के मतदान के बाद कैमरून के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे और इस सप्ताह तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया।
चिरोमा ने हालांकि अपनी जीत का दावा किया और मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
सरकार ने पुष्टि की है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम पांच लोग मारे गए, हालांकि विपक्ष और नागरिक समाज समूहों का दावा है कि यह संख्या कहीं अधिक है।
कैमरून के प्रथम राष्ट्रपति के त्यागपत्र के बाद बिया 1982 में सत्ता में आए थे और 2008 में संविधान संशोधन के बाद से शासन कर रहे हैं, जिसके तहत कार्यकाल सीमा को समाप्त कर दिया गया था।
एपी
देवेंद्र अविनाश
अविनाश