जेलेंस्की के वीडियो संबोधन के साथ कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत |

जेलेंस्की के वीडियो संबोधन के साथ कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत

जेलेंस्की के वीडियो संबोधन के साथ कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 18, 2022/1:20 am IST

कान, 17 मई (एपी) इस साल कान फिल्म महोत्सव रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक वीडियो संदेश के साथ मंगलवार को शुरू हुआ।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 का कान फिल्म महोत्सव रद्द कर दिया गया था जबकि पिछले साल यह बहुत लघु स्तर पर आयोजित हुआ था।

ईवा लोंगोरिया, जूलियने मूर, बेरेनिस बेजो और ‘नो टाइम टू डाई’ की अभिनेत्री लशाना लिंच सहित कई सितारे मंगलवार को 75वें कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन और माइकल हेजानाविसियस की फिल्म ‘फाइनल कट’ के प्रीमियर के लिए कान के रेड कार्पेट पर नजर आए किया।

यूक्रेन में रूस का युद्ध कान समारोह के दौरान चर्चा में रहा। महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान जेलेंस्की ने सिनेमा और वास्तविकता के बीच संबंध के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की ‘एपोकैलिप्स नाउ’ और चार्ली चैपलिन की ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी फिल्मों को अपने लिए प्रेरणा बताया।

एपी सुरभि सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)