‘कान’ फिल्म महोत्सव में नये नाम के साथ खुला ‘इंडिया’ मंडप

‘कान’ फिल्म महोत्सव में नये नाम के साथ खुला 'इंडिया' मंडप

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 06:19 PM IST

कान, 15 मई (भाषा) प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के 77वें संस्करण में ‘इंडिया’ मंडप बुधवार को नये नाम ‘भारत’ मंडप के साथ औपचारिक रूप से खुल गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने नाम बदले जाने के पीछे के कारण के बारे में कहा, ‘‘यह हमारे देश की पारंपरिक कहानी सुनाने की प्रथाओं पर जोर दिये जाने का प्रतीक है जबकि यह बाकी दुनिया के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने की कोशिश भी है।’’

सचिव ने कहा, ‘‘यह (भारत) दुनिया का सूत्रधार है। महोत्सव में भारतीय फिल्मों की बड़ी संख्या में मौजूदगी इस नये नाम को स्वीकारती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक युवा फिल्म निर्माता की फिल्म के साथ कान प्रतिस्पर्धा में भारत की वापसी से हम खुश हैं।’’

जाजू ने कहा, ‘‘यह महोत्सव भौगोलिक सीमाओं से परे नेटवर्किंग और सहयोग का एक मंच है।’’

पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का निर्माण भारत-फ्रांस के निर्माताओं द्वारा किया गया है।

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक