नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले सामने आए |

नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले सामने आए

नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 28, 2021/7:58 pm IST

हेग, 28 नवंबर (एपी) नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में रविवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के क्रमश: 13 और दो मामलों की पुष्टि हुई। वायरस का यह स्वरूप दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों में पाया जा रहा।

ओमीक्रोन के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर दुनियाभर के देशों ने प्रतिबंधों को कड़ा करना शुरू कर दिया है। इजराइल ने कड़ा कदम उठाते हुए रविवार को विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी।

दक्षिण अफ्रीका में वायरस के इस नये स्वरूप का पता चलने के बाद यूरोप के कई देशों में इसके संदिग्ध या पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं।

डच जनस्वास्थ्य प्राधिकरण ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों से नीदरलैंड पहुंचे 13 लोगों में ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये 13 लोग उन 61 लोगों में शामिल हैं जो शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे। इन सभी को तत्काल पास के ही होटल में पृथक-वास में रखा गया था और इनके नमूनों को अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए भेजा गया था।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने कहा कि अफ्रीका से सिडनी पहुंचे दो विदेशी यात्रियों में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है जो ऑस्ट्रेलिया में इस स्वरूप का पहला मामला है। उन्होंने बताया कि नौ अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों को पहुंचने पर अनिवार्य रूप से होटल में पृथक-वास में रहना होगा।

इजराइल द्वारा सभी विदेशी नागरिकों के अपने देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही दूसरे देशों से लौटने वाले इजराइली नागरिकों को भी अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रहने का आदेश दिया है।

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि देश की सीमाओं पर प्रतिबंध लगाना कोई आसान कार्य नहीं है, हालांकि, यह एक अस्थायी और आवश्यक कदम है।

एपी शफीक सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers