न्यूजर्सी में बहुमंजिला इमारत से गिरकर बच्चे की मौत
न्यूजर्सी में बहुमंजिला इमारत से गिरकर बच्चे की मौत
नेवार्क, 16 नवंबर (एपी) न्यूजर्सी में एक बहुमंजिला इमारत की 20वीं मंजिल की खिड़की से कथित तौर पर गिरकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई। न्यूजर्सी के अधिकारी बच्चे की मौत के मामले में जांच कर रहे हैं।
नेवार्क पुलिस को शनिवार सुबह सात बजे एक बहुमंजिला अपार्टमेंट से एक बच्चे के खिड़की से गिरने की सूचना मिली थी।
एसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक सार्वजनिक पार्क से सटे घटनास्थल पर ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।
काउंटी के अभियोजक थियोडोर स्टीफंस और नेवार्क के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक इमैनुएल मिरांडा ने जांच की घोषणा की। मामले में तत्काल कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।
एपी सुरभि अमित
अमित

Facebook



