चिली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुआ मतदान, कम्युनिस्ट बनाम धुर दक्षिणपंथ के बीच मुकाबला

चिली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुआ मतदान, कम्युनिस्ट बनाम धुर दक्षिणपंथ के बीच मुकाबला

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 06:42 PM IST

सेंटियागो, 16 नवंबर (एपी) चिलीवासियों ने रविवार को नये राष्ट्रपति और संसद के लिए मतदान किया, जिसमें कम्युनिस्ट बनाम धुर दक्षिणपंथ के बीच मुकाबला है।

यह दक्षिण अमेरिकी देश में राष्ट्रपति चुनाव के संभावित दो चरणों में से पहला चरण है, क्योंकि सर्वेक्षणों से पता चलता है कि कोई भी उम्मीदवार 14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से बचने के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत मतों की सीमा को पार नहीं कर पाया है।

राष्ट्रपति पद के लिए मुख्य उम्मीदवारों में 51 वर्षीय जेनेट जारा एक कम्युनिस्ट हैं और पूर्व श्रम मंत्री हैं। वहीं, दक्षिणपंथी उम्मीदवार जोस एंटोनियो कास्ट (59) अति-रूढ़िवादी वकील और पूर्व सांसद हैं।

मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे संपन्न हो गया। परिणाम रात में आने की उम्मीद है।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश