चीन ने हांगकांग विधायिका में प्रत्यक्ष निर्वाचित सीटों की संख्या में कटौती की

चीन ने हांगकांग विधायिका में प्रत्यक्ष निर्वाचित सीटों की संख्या में कटौती की

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 06:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

बीजिंग, 30 मार्च (एपी) चीन ने लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को बड़ा झटका देते हुए हांगकांग की विधायिका में प्रत्यक्ष निर्वाचित सीटों की संख्या में भारी कटौती की है।

चीन की शीर्ष विधायिका की दो दिवसीय बैठक के बाद मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की गई।

नई व्यवस्था के तहत विधायिका में अब कुल सीटें बढ़ा दी गई हैं। अब 90 सीट होंगी, जिनमें से केवल 20 सीटों पर आम लोग प्रत्यक्ष चुनाव में भाग ले सकेंगे। मौजूदा समय में 70 सदस्यीय विधानसभा की आधी यानी 35 सीटों के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होते हैं।

एपी सिम्मी पवनेश

पवनेश