China gas pipe explosion : बीच बाजार गैस पाइप विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

China gas pipe explosion : बीच बाजार गैस पाइप विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 07:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

China gas pipe explosion  : बीजिंग ( Beijing ), 13 जून (भाषा) मध्य चीन के हुबेई प्रांत में रविवार सुबह भीषण गैस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य गंभीर रूप से, 150 अन्य घायल हो गए। आधिकारिक मीडिया ने यह खबर दी। यह विस्फोट झांगवान जिले के शियान शहर में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ। खबरों के मुताबिक जिले में एक बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

read more: लॉकडाउन को लेकर CM ने दी चेतावनी, जहां हमने अनलॉक किया वहां भीड़ अन…

सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन-टीवी’ ने खबर दी कि धमाके में कई इमारतें तबाह हो गईं और 12 लोगों की मौत हुई तथा 150 अन्य घायल हो गए। हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि विस्फोट शियान के यान्हु बाजार में हुआ जहां कई लोग नाश्ता कर रहे थे या बाजार में सब्जी खरीद रहे थे।

read more: Farooq Abdullah supported Digvijay on Article 370 : धारा 370 पर फार…

शहर के नगरपालिका कार्यालय ने घटना के बाद शुरू में कहा था कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीबो’ पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बचाव कर्मी इन तबाह हुए घरों से बड़े पैमाने पर मलबा हटाते दिख रहे हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।