चीन एक अरब लोगों को कोविड-19 का टीका लगा चुका है : स्वास्थ्य अधिकारी

चीन एक अरब लोगों को कोविड-19 का टीका लगा चुका है : स्वास्थ्य अधिकारी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 09:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बीजिंग, 16 सितंबर (भाषा) चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में एक अरब से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण पूरा कर लेने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह देश की 1.4 अरब आबादी का करीब 72 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बुधवार तक टीके की 2.16 अरब खुराक दी गई और 1.01 अरब लोगों का पूर्ण टीकाकरण कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि चीन, दक्षिण पूर्वी प्रांत फुजियान में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के नये प्रसार का सामना कर रहा है, जहां पिछले छह दिनों में 200 मामले सामने आये हैं।

एपी सुभाष माधव

माधव