वीजा और रोजगार संबंधी प्रतिबंधों के बीच चीन को विदेशी छात्रों की भारी आमद का सामना करना पड़ रहा

वीजा और रोजगार संबंधी प्रतिबंधों के बीच चीन को विदेशी छात्रों की भारी आमद का सामना करना पड़ रहा

वीजा और रोजगार संबंधी प्रतिबंधों के बीच चीन को विदेशी छात्रों की भारी आमद का सामना करना पड़ रहा
Modified Date: December 17, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: December 17, 2025 9:36 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 17 दिसंबर (भाषा) विदेशों में वीजा और रोजगार के अवसर कम होने के कारण चीन में विदेशी छात्रों की वापसी में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके कारण सरकार ने उन्हें नौकरी तलाशने और व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए एक विशेष मंच शुरू किया है।

शिक्षा मंत्रालय ने हाल में कहा था कि 2024 में लगभग 4.95 लाख छात्र विदेश में पढ़ाई पूरी करके चीन लौट आए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19.1 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

बीजिंग स्थित थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर चाइना एंड ग्लोबलाइजेशन’ की उपाध्यक्ष झेंग जिनलियान ने अनुमान जताया कि अगले कुछ वर्षों में वापस लौटने वालों की संख्या में वृद्धि जारी रहेगी, क्योंकि पिछले साल की वृद्धि एक बढ़ते रुझान का हिस्सा थी।

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने उनके हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘‘हालांकि घरेलू आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, फिर भी यह अन्य जगहों की तुलना में बेहतर हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशों ने वीजा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए रोजगार ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

बड़ी संख्या में चीनी छात्र विदेशों में, मुख्य रूप से अमेरिका और पश्चिमी देशों के विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने स्वदेश लौटने वालों को उद्यमिता संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने और उन्हें स्थानीय सरकार और कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के साथ सीधे जोड़ने के लिए 50 संगठनों के साथ साझेदारी की है।

झेंग ने कहा, ‘‘विदेशी छात्र नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देते हैं। वे विभिन्न उद्योगों में और हमारी प्रतिभाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में