चीन ने नानजिंग शहर मे कोविड-19 के नये मामले सामने आने पर व्यापक स्तर पर जांच शुरू की

चीन ने नानजिंग शहर मे कोविड-19 के नये मामले सामने आने पर व्यापक स्तर पर जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 21 जुलाई (भाषा) चीन ने जियांग्सु प्रांत के नानजिंग में बुधवार को हवाईअड्डे के 17 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद शहर के एक जिले में व्यापक स्तर पर कोविड-19 की जांच शुरू की गई है।

हवाईअड्डा कर्मियों के संक्रमित होने से काफी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी और कई के परिचालन में विलंब हुआ है।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार नानजिंग लोकोउ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल 521 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के जियांगनिंग जिले में व्यापक स्तर पर कोविड-19 की जांच शुरू की गई है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में वुहान में कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत होने के बाद से चीन में मंगलवार तक संक्रमण के कुल 92,364 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक 4,636 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश