चीन के स्कूल में चाकू से हमला, 18 घायल

चीन के स्कूल में चाकू से हमला, 18 घायल

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 28 अप्रैल (भाषा) चीन के गुआंग्शी झूआंग स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार को एक बालवाड़ी (किंडर्गार्टन) विद्यालय में चाकू से किये गए हमले में 16 बच्चे और दो शिक्षक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सरकारी चीन ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीवी) की खबर के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। खबर में कहा गया कि इस मामले में जांच जारी है।

चीन में चाकू से हमला कर बालवाड़ी और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों और निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं।

पुलिस अक्सर इन्हें असंतुष्ट या मानसिक रूप से असंतुलित लोगों की करतूत बताती है।

चीन के शहर कुनमिंग में जनवरी में पुलिस ने चाकू लिये एक व्यक्ति को गोली मार दी थी जिसने एक माध्यमिक विद्यालय के बाहर सात लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद एक बच्चे को बंधक बना लिया था।

कुनमिंग शहर के वुहुआ जिले में वांग उपनाम वाले 56 वर्षीय व्यक्ति ने माध्यमिक विद्यालय के बाहर सात लोगों की हत्या कर दी थी और बाद में एक लड़के का अपहरण कर लिया था।

भाषा प्रशांत आशीष

आशीष