नेपाल को कोविड-19 रोधी टीके की बीस लाख अतिरिक्त खुराक देगा चीन |

नेपाल को कोविड-19 रोधी टीके की बीस लाख अतिरिक्त खुराक देगा चीन

नेपाल को कोविड-19 रोधी टीके की बीस लाख अतिरिक्त खुराक देगा चीन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 19, 2021/8:46 pm IST

काठमांडू, 19 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का ने मंगलवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने, कोविड-19 टीकाकरण पर सहयोग तथा सीमा प्रबंधन पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चीन ने नेपाल को ‘वेरो सेल’ टीके की अतिरिक्त बीस लाख खुराक देने का निर्णय लिया है।

बयान में कहा गया, “बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के हर पहलू पर बात की जिसमें कोविड-19 टीकाकरण सहयोग, व्यापार और वाणिज्य, विकास सहयोग और सीमा प्रबंधन शामिल है।”

पिछले महीने नेपाल सरकार ने चीन के साथ सीमा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया था।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति, पढ़ाई के लिए नेपाली छात्रों के चीन लौटने और नेपाल तथा चीन के बीच हवाई सेवा बहाल होने समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)