रडार की पकड़ से बाहर है चीन का ये फाइटर जेट..

रडार की पकड़ से बाहर है चीन का ये फाइटर जेट..

  •  
  • Publish Date - September 29, 2017 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भारतीय सेना 13 सैटेलाइट से रखेगी दुश्मनों पर नज़र

चीन की सेना ने अपने जंगी बेड़े में एक ऐसे विमान को शामिल किया है जो रडार की पकड़ से बाहर है. जीहां जे-20 चीन की चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. मध्यम दूरी और लंबी मारक क्षमता के साथ रडार की पकड़ में नहीं आने वाला यह जेट दूसरों से खास अहमियत रखता है.

भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने में होगा बड़ा सुधार

चीन के 11वें एयर शो के मौके पर लोगों को इस विमान का झलक दिखाया गया। ये शो पिछले साल नवंबर माह में आयोजित किया गया था।  रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसके वायुसेना में शामिल होने से चीन और भारत के लड़ाकू बेड़े के बीच संतुलन स्थापित हो सकेगा। दो इंजन वाले जेट को चेंगदू एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन ने बनाया है। पाकिस्तान इस विमान को हासिल करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुका है।

भारतीय सेना की बढ़ी ताकत, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

 

वेब डेस्क, IBC24