मछली पकड़ने वाली चीनी नौका दक्षिण कोरिया के पास पलटी, नौ लोग लापता

मछली पकड़ने वाली चीनी नौका दक्षिण कोरिया के पास पलटी, नौ लोग लापता

मछली पकड़ने वाली चीनी नौका दक्षिण कोरिया के पास पलटी, नौ लोग लापता
Modified Date: November 10, 2025 / 09:30 am IST
Published Date: November 10, 2025 9:30 am IST

सियोल, 10 नवंबर (एपी) दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाली एक चीनी नौका के पलट जाने से उसके चालक दल के नौ सदस्य लापता हो गए।

दक्षिण कोरिया के बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के तटरक्षक बल ने कहा कि बंदरगाह शहर गुनसान के पास इओचेओंग द्वीप से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में एक नौका के पलट जाने के बाद चालक दल के दो सदस्यों को पास मौजूद एक मालवाहक पोत ने बचा लिया।

 ⁠

गश्ती पोत और विमान लापता लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं।

इससे एक दिन पहले ही दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी गेगो द्वीप से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक अन्य चीनी नौका पलट गई थी। इस हादसे में चालक दल के कम से कम दो सदस्यों की मौत हो गई थी।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने नौका से छह अन्य लोगों को बचा लिया था और चालक दल के तीन लापता सदस्यों की तलाश सोमवार को भी जारी है।

एपी सिम्मी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में