चीनी राष्ट्रपति ने कोविड-19 पर अंकुश लगाने के लिए नए लक्षित कदमों का आह्वान किया

चीनी राष्ट्रपति ने कोविड-19 पर अंकुश लगाने के लिए नए लक्षित कदमों का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 10:38 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 10:38 PM IST

बीजिंग, 26 दिसंबर (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को कहा कि देश ‘‘नयी कोविड स्थिति’’ का सामना कर रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से संक्रमण के मामलों में में अचानक आई तेजी से निपटने के लिए नए लक्षित उपाय करने का आग्रह किया।

यह पहली बार है जब देश में भयावह हुई स्वास्थ्य स्थिति को लेकर उन्होंने कोई बात कही है।

शी ने अपने नए निर्देश में कहा कि अधिक लक्षित देशभक्तिपूर्ण स्वास्थ्य अभियान चलाए जाने चाहिए क्योंकि देश कोविड-19 महामारी को लेकर नयी स्थिति का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के मामलों में अचानक हुई वृद्धि से निपटने के लिए नए सिरे से लक्षित कदम उठाएं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव