सिक्किम में सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

सिक्किम में सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

गंगटोक, 30 अप्रैल (भाषा) सिक्किम के सोरेंग जिले में शनिवार को विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) और सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। ऐसा आरोप है कि प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली पार्टी एसकेएम के सदस्यों ने एसडीएफ के वाहन को रोका।

सोरेंग की पुलिस अधीक्षक जया पांडियन ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

एसडीएफ के प्रवक्ता जे बी दरनाल के अनुसार, उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता सोरेंग में निर्वाचन क्षेत्र स्तर की बैठक में जा रहे थे तभी सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उनकी कार को रोका और ‘‘धारदार हथियारों से उन पर हमला’’ भी किया।

दरनाल ने बताया कि हमले में पार्टी के एक कार्यकर्ता अरुण लिम्बू को चोटें आयी हैं और कार क्षतिग्रस्त हो गयी।

सोशल मीडिया पर झड़प की एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रही है जिसमें एसडीएफ पदाधिकारी अविनाश याखा झड़प के दौरान अपनी बंदूक से हवा में कई गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं।

पांडियन ने बताया कि याखा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और पांडियन अभी फरार है।

इस बीच, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग राई ने एसकेएम के खिलाफ चलाए जा रहे ‘‘दुष्प्रचार’’ के लिए विपक्षी दल की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएफ ‘‘सिक्किम में राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।’’

भाषा गोला माधव

माधव