कांगो में तख्तापलट की कोशिश को नाकाम किया गया : सेना

कांगो में तख्तापलट की कोशिश को नाकाम किया गया : सेना

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 09:37 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 09:37 PM IST

किन्शासा, 19 मई (एपी) कांगो की सेना ने कहा है कि उसने रविवार सुबह ‘तख्तापलट की कोशिश को विफल’ कर दिया और सैन्य वर्दी में हथियारबंद लोगों तथा कांगो के राष्ट्रपति के करीबी सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने के बाद कई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें विदेशी लोग भी शामिल हैं।

शुरू में स्थानीय मीडिया ने हथियारबंद लोगों की पहचान कांगो के सैनिकों के रूप में की, लेकिन फिर बताया कि वे स्व-निर्वासित विपक्षी नेता क्रिश्चियन मलंगा से जुड़े लोग हैं।

मलंगा ने बाद में फेसबुक पर राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी को धमकी देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

दिसंबर में अराजकता के बीच हुए मतदान में त्सेसीकेदी को फिर से राष्ट्रपति चुना गया था और पुनर्मतदान की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया गया था।

मध्य अफ़्रीकी देश में पहले भी चुनावों में इसी तरह का विवाद देखने को मिला है।

कांगो की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल सिल्वेन एकेंगे ने रविवार को सरकारी टेलीविजन पर कहा कि तख्तापलट की कोशिश को ‘कांगो के रक्षा और सुरक्षाबलों ने शुरुआत में ही विफल कर दिया और स्थिति नियंत्रण में है।’’

इस बीच, स्व-निर्वासित मलंगा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को धमकी दी, ‘फेलिक्स तुम्हारी सत्ता खत्म, हम आ रहे हैं।’

मलंगा के आसपास सैन्य वर्दी में कई लोग खड़े दिखाई दिए।

एपी नेत्रपाल सुरेश

सुरेश