Congo Landslide: मूसलाधार बारिश कहर… आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, भूस्खलन से घर भी ढहे
Congo Landslide मूसलाधार बारिश कहर... आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, भूस्खलन से घर भी ढहे
Student's death during PT
Congo Landslide: नई दिल्ली। पूर्वी डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में बुकावू शहर में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, भूस्खलन से घर भी ढह गए। रॉयटर्स ने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट दी है।
At least 14 people died in the eastern Democratic Republic of Congo after torrential rains battered the city of Bukavu overnight, causing landslides and houses to collapse, reports Reuters quoting a local official
— ANI (@ANI) December 11, 2023
Read More: Ayodhya Special Train in CG: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रेलवे की तैयारी, छत्तीसगढ़ में इस दिन से चलेगी अयोध्या स्पेशल ट्रेन
बता दें कि कांगो में बुकावू शहर में रात भर हुई मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। इस बारिश के चलते कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारी बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन जैसी स्थिति भी बनी हुई है, जिससे कई मकान ढह गए हैं। कम से कम 14 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है।
Read More: PM Modi Urdu Tweet: पीएम मोदी का उर्दू में Tweet.. धारा 370 के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया संवाद, दिलाया इस बात का विश्वास
इससे पहले भी सितंबर में उत्तर-पश्चिमी कांगो में मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ था, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी। नागरिक समाज संगठन फोर्सेस वाइव्स के अध्यक्ष मैथ्यू मोल के मुताबिक, यह आपदा उत्तर-पश्चिमी मोंगाला प्रांत के लिसल शहर में कांगो नदी के किनारे हुई थी।

Facebook



