कोरोना वायरस: बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमाएं बंद करने का किया फैसला | Corona virus: Bangladesh decides to close borders with India

कोरोना वायरस: बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमाएं बंद करने का किया फैसला

कोरोना वायरस: बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमाएं बंद करने का किया फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 25, 2021/3:36 pm IST

ढाका, 25 अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर देश के साथ लगती अपनी सीमाओं को सोमवार से दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि भूमि मार्ग के जरिए भारत से बांग्लादेश आने पर सोमवार से 14 दिन का प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।’’

मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों के आवागमन के लिए भूमि मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को परिचालन की अनुमति होगी।

दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित है।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने भी कहा, ‘‘उच्च अधिकारियों ने दो सप्ताह के लिए सीमा को बंद रखने का निर्णय किया है… भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा।’’

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है।

भाषा सिम्मी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)