कोरोना वायरस संकट: थाईलैंड में बेकार खड़ीं टैक्सियों की छत पर उगाई जा रहीं सब्जियां

कोरोना वायरस संकट: थाईलैंड में बेकार खड़ीं टैक्सियों की छत पर उगाई जा रहीं सब्जियां

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 07:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

बैंकॉक, 16 सितंबर (एपी) थाईलैंड में ‘रूफटॉप गार्डन’ को नया आयाम मिल रहा है और कोरोना वायरस संकट की वजह से बेकार खड़ीं टैक्सियों की छतों पर सब्जियों की खेती की जाने लगी है।

दो टैक्सी संगठनों के कर्मचारी इस सप्ताह एकत्र हुए और अपनी टैक्सियों की छतों पर मिट्टी तथा पानी का इस्तेमाल कर टमाटर, खीरा एवं अन्य सब्जियों की खेती की शुरुआत की।

कोरोना वायरस संक्रमण रोधी प्रतिबंधों के चलते रात्चापुरक और बोवोर्न टैक्सी संगठनों की इस समय केवल 500 टैक्सियां सड़कों पर चल रही हैं तथा 2,500 टैक्सी बेकार खड़ी हैं।

टैक्सी संगठन से जुड़े थापाकोर्न अससावलेरत्कुल ने कहा कि महामारी के चलते बंद हुए कारोबार की वजह से पहली और दूसरी लहर के दौरान हजारों चालक अपनी टैक्सियां छोड़कर अपने गांवों को लौट गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि टैक्सी कंपनियां भरी संकट में हैं तथा यदि जल्द मदद नहीं मिली तो परेशानी और विकट हो जाएगी।

थापाकोर्न ने कहा, ‘‘टैक्सियों की छतों पर सब्जियों की खेती विरोध प्रकट करने और मेरे कर्मचारियों का पेट भरने-दोनों के लिए है।’’

एपी

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश