रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 लाख के पार

रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 लाख के पार

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मास्को, एक सितंबर (एपी) रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,729 नए मामले सामने आए।

इसके बाद देश में कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई।

अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद रूस में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आ चुके हैं।

अब तक रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,00,048 मामले सामने आ चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी से मरने वालों की वास्तविक संख्या, बताए गए सभी आंकड़ों से कहीं अधिक है।

उनका कहना है कि सीमित जांच, हल्के लक्षण और कुछ सरकारों द्वारा संक्रमण के मामलों को उजागर न करना इसकी प्रमुख वजह है।

मंगलवार तक रूस की सरकार ने देश के अधिकतर क्षेत्रों में लगाई गई ज्यादातर पाबंदियों को हटा लिया है।