ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संबंधित अलर्ट का स्तर कम किया गया

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संबंधित अलर्ट का स्तर कम किया गया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 08:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

लंदन, 21 मई (भाषा) ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संबंधित अलर्ट के स्तर को चार से घटाकर तीन कर दिया गया है क्योंकि देश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है। वहीं, ओमीक्रोन के दो दुर्लभ उप-प्रकारों का चिंताजनक स्वरूप के रूप में पुनर्वर्गीकरण किया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान बी.2-ओमीक्रोन स्वरूप की लहर ‘कम हो रही है’ लेकिन बीए.4 और बीए.5 उप-प्रकारों के कारण मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि वह मामलों की वृद्धि का विश्लेषण करना जारी रखेगी क्योंकि उप-प्रकारों का पूर्ण प्रभाव ‘अनिश्चित’ रहता है।

यूकेएचएसए में चिकित्सीय ​​और संक्रमण मामलों की निदेशक डॉ मीरा चंद ने कहा, ‘चिंताजनक स्वरूपों के रूप में इन प्रकारों का पुनर्वर्गीकरण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ब्रिटेन में बीए.4 और बीए.5 की वृद्धि के उभरते साक्ष्य को दर्शाता है।’

अधिकारियों ने कहा कि देश में संक्रमण के मामलों में कमी के कारण कोरोना वायरस से संबंधित अलर्ट स्तर को चार से घटाकर तीन कर दिया गया है।

ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में तेज वृद्धि के चलते पिछले साल दिसंबर में अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया था।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश