बाल्टीमोर पुल का मलबा हटाने के लिए लाई जा रहीं क्रेन

बाल्टीमोर पुल का मलबा हटाने के लिए लाई जा रहीं क्रेन

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 06:53 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 06:53 PM IST

बाल्टीमोर, 29 मार्च (एपी) अमेरिका के ईस्टर्न सीबोर्ड क्षेत्र की सबसे बड़ी क्रेन शुक्रवार को बाल्टीमोर लाई जा रही है ताकि ध्वस्त हो चुके समुद्री पुल ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ के मलबे को हटाया जा सके।

मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि घटनास्थल पर लाई जा रही क्रेन 1,000 टन तक भार उठा सकती है और मलबा हटाने के लिए ऐसी कम से कम दो क्रेन की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “दुनिया के सबसे माहिर व्यक्ति मलबा हटाने की योजना पर काम कर रहे हैं।”

मूर ने कहा, “यह केवल मैरीलैंड की बात नहीं है। यह देश की अर्थव्यव्था की बात है। अमेरिका में अन्य बंदरगाहों की तुलना में इस बंदरगाह से अधिक जहाज गुजरते हैं और अधिक कृषि उपकरणों की ढुलाई होती है।”

गवर्नर ने कहा, “यह काम घंटों में, दिनों में, हफ्तों में खत्म नहीं होने वाला। हमारे सामने एक लंबा रास्ता है।”

उल्लेखनीय है कि मंगलवार तड़के बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज समुद्री पुल के एक स्तंभ से टकरा गया था, जिसके बाद पुल ध्वस्त हो गया था। पुल के बीच के हिस्से में पताप्सको नदी के निकट एक पिकअप ट्रक से गोताखोरों ने दो लोगों के शव बरामद किए थे। अधिकारियों ने कहा कि हमें पहले मलबा हटाना होगा, जिसके बाद चार अन्य लापता श्रमिकों के शवों तक पहुंचा जा सकेगा।

एपी जोहेब माधव

माधव

माधव