समद्र में नौका पलटने की घटना में मृतकों की संख्या 73 हुई: सीरियाई अधिकारी |

समद्र में नौका पलटने की घटना में मृतकों की संख्या 73 हुई: सीरियाई अधिकारी

समद्र में नौका पलटने की घटना में मृतकों की संख्या 73 हुई: सीरियाई अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : September 23, 2022/9:08 pm IST

दमिश्क, 23 सितंबर (एपी) लेबनान के प्रवासियों को ले जारी एक नौका के सीरिया के अपतटीय क्षेत्र में डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। सरकारी टीवी ने सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

सीरियाई अधिकारियों ने कहा है कि पीड़ितों के परिवार के कुछ सदस्यों ने पड़ोसी लेबनान से सीरिया आना शुरू कर दिया है ताकि वे अपने प्रियजनों की शिनाख्त में मदद कर सकें।

स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद हसन गब्बाश के हवाले से कहा गया है कि 20 लोगों को जिंदा बचाया गया है और उनका इलाज सीरिया के तटीय शहर तारतूस में अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों को खोज अभियान में मदद करने के लिए बृहस्पतिवार को ही सतर्क कर दिया गया था।

इससे पहले शुक्रवार को तारतूस के गवर्नर अब्दुल हलीम खलील ने सरकार समर्थक शाम एफएम से कहा था कि अपतटीय क्षेत्र में और शवों की तलाश के लिए खोज जारी है। उन्होंने कहा कि नौका दो दिन पहले डूबी थी।

सीरिया के एक बंदरगाह अधिकारी ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ से कहा कि 31 शव बहकर तट पर आ गए थे जबकि अन्य शवों को सीरिया की नौकाएं पानी से निकाल कर लाई हैं।

संकट से जूझ रहे लेबनान से लोग समंदर के रास्ते यूरोप भागने की कोशिश कर रहे हैं।

एपी नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers