‘सौदे’ को स्वीकार करने के लिए इमरान पर दबाव डालने के दावे को रक्षा मंत्री ने किया खारिज

‘सौदे’ को स्वीकार करने के लिए इमरान पर दबाव डालने के दावे को रक्षा मंत्री ने किया खारिज

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 08:37 PM IST

इस्लामाबाद, 25 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान के करीबी बैरिस्टर गौहर खान के इस दावे को खारिज कर दिया है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री पर एक ‘सौदे’ को स्वीकार करने का दबाव डाला जा रहा है। बृहस्पतिवार को मीडिया में इस आशय की खबर आयी।

आसिफ ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ वार्ता की मेज पर आने के लिए इमरान खान पर दबाव डालने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है।’’

बुधवार को ‘इंडिपेंडेट ऊर्दू’ में यह साक्षात्कार छपा था। बृहस्पतिवार को डॉन अखबार ने इस संबंध में खबर दी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने मंगलवार को संसद भवन के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब ‘ना’ में दिया था। उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने कहा है कि एक ‘सौदे के वास्ते’ राजी होने के लिए इमरान खान पर दबाव डाला जा रहा है।’ उन्होंने जवाब में कहा था, ‘‘नहीं, मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।’’

हालांकि गौहर ने बाद में कहा था, ‘‘हम लोग (पीटीआई वाले) जो एक अन्य बात कह रहे हैं, वह यह है कि जिस तरह खान साहिब को जेल में रखा जा रहा है, जिस तरह से (बुशरा) बीबी को (जेल में) रखा गया है, वे सब ऐसे दबाव के तरीके हैं जिनसे खान साहिब सौदे पर राजी हो जाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और ये ऐसे दबाव हैं ताकि खान किसी तरह अंदर से टूट जाएं।’’

गौहर के बयान को खारिज करते हुए आसिफ ने कहा कि इमरान खान की पार्टी बस प्रासंगिक बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रही है।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश