Road Accident: गाड़ी मोड़ने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर, फिसलकर गहरी खाई में गिरी, देखते ही देखते चली गई 21 लोगों की जान

driver was trying to turn the car, it slipped and fell into a deep ditch, 21 people lost their lives in no time

Road Accident: गाड़ी मोड़ने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर, फिसलकर गहरी खाई में गिरी, देखते ही देखते चली गई 21 लोगों की जान

Road Accident:

Modified Date: May 11, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: May 11, 2025 3:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस चालक ने पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश की, जिससे बस फिसलकर खाई में गिर गई।
  • कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है।

कोलंबोः Road Accident: श्रीलंका के प्रांत ‘सेंट्रल प्रोविंस’ स्थित कोटमाले क्षेत्र में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक ने पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि उसी दौरान बस फिसलकर खाई में गिर गई।

Read More : Udne Ki Aasha Written Update 11 May 2025: कमरे को लेकर एक बार फिर आपस में लड़ेंगे सचिन और तेजस, परेश की प्लानिंग से रेणुका को होगी जलन 

Road Accident: पुलिस ने बताया कि राज्य परिवहन निकाय के स्वामित्व वाली बस में 75 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि ये बस दक्षिणी तीर्थस्थल कटारगामा से उत्तर-पश्चिमी शहर कुरुनेगाला जा रही थी। श्रीलंका के परिवहन एवं राजमार्ग उपमंत्री प्रसन्ना गुनासेना ने बताया कि दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।

 ⁠

Read More : Bob Cowper Death: आईपीएल के बीच क्रिकेट जगत से आई दुखद खबर, तीहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज का निधन


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।