दारफुर के अल-फशर बाजार पर ड्रोन हमला: कम से कम 15 की मौत

दारफुर के अल-फशर बाजार पर ड्रोन हमला: कम से कम 15 की मौत

दारफुर के अल-फशर बाजार पर ड्रोन हमला: कम से कम 15 की मौत
Modified Date: September 25, 2025 / 12:58 am IST
Published Date: September 25, 2025 12:58 am IST

काहिरा, 24 सितंबर (एपी) सूडान में एक राहतकर्मी और एक स्थानीय समूह ने कहा कि सूडानी अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) द्वारा किए गए ड्रोन हमले में उत्तरी दारफुर की राजधानी अल-फशर के एक व्यस्त बाजार में कम से कम 15 लोग मारे गए।

यह हमला आरएसएफ द्वारा शहर में एक मस्जिद पर किए गए हमले के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जिसमें नमाजियों और तीन चिकित्सा कर्मियों सहित कम से कम 70 लोग मारे गए थे।

आपातकालीन प्रतिक्रिया कक्ष (ईआरआर) के एक राहतकर्मी ने बुधवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि ड्रोन हमले में 12 लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने जमीन पर मौजूद चिकित्सकों और ईआरआर दल के अन्य सदस्यों का हवाला दिया।

 ⁠

हमले के समय को लेकर कुछ असमंजस है। कुछ ने बताया कि यह सोमवार रात को हुआ जबकि स्थानीय प्रतिरोधी समितियों ने दावा किया कि यह हमला मंगलवार तड़के हुआ। हालांकि, एपी स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं कर सकी कि हमला कब हुआ था।

(एपी)

सुमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में