म्यांमा के उत्तरी हिस्से में भूकंप |

म्यांमा के उत्तरी हिस्से में भूकंप

म्यांमा के उत्तरी हिस्से में भूकंप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 29, 2021/5:02 pm IST

चिआंग मई (थाइलैंड), 29 जुलाई (एपी) थाइलैंड के उत्तरी हिस्से के साथ, म्यांमा के उत्तरी इलाके में भी बृहस्पतिवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया 5.5 तीव्रता का भूकंप म्यांमा के मांडले के उत्तर में श्वेबो से लगभग 46 किलोमीटर (28 मील) उत्तर-पूर्व में आया। इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

यूएसजीएस ने कहा कि तेज भूकंप के कारण कुछ देर तक धरती कांपती रही। कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है लेकिन ऐसा अनुमान है कि इमारतों को नुकसान नहीं हुआ होगा। उत्तरी थाइलैंड के चिआंग मई में आधे मिनट तक इमारतें हिलती रही।

उत्तरी म्यांमा से ‘सेस्मिक फॉल्ट लाइन’ गुजरती है। इस कारण से अक्सर भूकंप आते हैं। मई में म्यांमा से लगे दक्षिण-पश्चिम चीन में तेज भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)