अमेरिका के लॉस एंजिलिस में भूकंप के झटके महसूस किए गए

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में भूकंप के झटके महसूस किए गए

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 09:05 PM IST

लॉस एंजिलिस, 12 सितंबर (एपी) अमेरिका के लॉस एंजिलिस में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने मालिबू से सात किलोमीटर उत्तर में केंद्रित 4.7 तीव्रता के भूकंप की जानकारी दी।

यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 11 किलीमीटर नीचे था। ऑरेंज काउंटी में 72 किलोमीटर दूर तक झटके महसूस किए गए।

कैलिफोर्निया के ‘गवर्नर ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज’ ने बताया कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह के नुकसान का पता लगाया जा रहा है। इस साल इस क्षेत्र में कई भूकंप आए हैं।

अगस्त में लॉस एंजिलिस क्षेत्र से लेकर सैन डिएगो तक 4.4 तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए थे।

एपी खारी माधव

माधव