सीरिज ‘एक्सट्रापोलेशन’ में नजर आएंगे एडवर्ड नॉर्टन, इंदिरा वर्मा, केरी रसेल |

सीरिज ‘एक्सट्रापोलेशन’ में नजर आएंगे एडवर्ड नॉर्टन, इंदिरा वर्मा, केरी रसेल

सीरिज ‘एक्सट्रापोलेशन’ में नजर आएंगे एडवर्ड नॉर्टन, इंदिरा वर्मा, केरी रसेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : November 9, 2021/12:54 pm IST

लॉस एंजिलिस, नौ नवंबर (भाषा) ‘एप्पल टीवी प्लस’ की सीरिज ‘एक्सट्रापोलेशन’ में एडवर्ड नॉर्टन, इंदिरा वर्मा, केरी रसेल, चेरी जोनस और माइकल गैंडोलफिनी नजर आएंगे।

जलवायु परिवर्तन से जुड़ी इस सीरिज की कहानी स्कॉट जेड बर्नस ने लिखी है और वहीं इसके निर्दशक हैं।

नॉर्टन इस सीरिज में एक वैज्ञानिक जोनाथन चोपिन की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि गैंडोलफिनी उनके बेटे एवं कंप्यूटर प्रोग्रामर रोवन चोपिन का किरदार निभाएंगे। इंदिरा वर्मा एक अन्वेषक गीता मिश्रा, वहीं रसेल एक ऐसी भूमिका में नजर आएंगी जिसे एक विशिष्ट कार्य करने का काम सौंपा गया है, उनके किरदार का नाम ओलिविया ड्रू होगा। जोनस, अमेरिका की राष्ट्रपति एलिजाबेथ बर्डिक की भूमिका में नजर आएंगी।

इस सीरिज के आठ एपिसोड होंगे, जिसमें ग्रह में आने वाले परिवर्तन प्यार, विश्वास, काम और परिवार सहित दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करेंगे इसको दिखाया जाएगा।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)