दक्षिणी गाजा में घातक हमले में आठ इजराइली सैनिक मारे गए

दक्षिणी गाजा में घातक हमले में आठ इजराइली सैनिक मारे गए

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 12:18 AM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 12:18 AM IST

यरूशलम, 15 जून (एपी) इजराइली सेना ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी गाजा में एक विस्फोट में उसके आठ सैनिकों की मौत हो गई। यह पिछले कई महीनों में किये गये अब तक का सबसे घातक हमला था।

शनिवार का यह धमाका दक्षिण शहर रफह में हुआ। इजराइल रफह को हमास की मजबूत पकड़ वाला आखिरी बड़ा गढ़ मानता है।

इस हमले से इजराइली प्रदर्शनकारियों द्वारा की जा रही संघर्ष विराम की मांग को संभवत: बढ़ावा मिलेगा ।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अति रूढ़िवादी युवाओं को सैन्य सेवा से छूट देने को लेकर सरकार को व्यापाक नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

इजराइल और फलस्तीन में आठ महीने से अधिक समय से लड़ाई चल रही है। पिछले साल सात अक्टूबर को हमास और अन्य आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी तथा 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया था।

इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कात्ज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘ वे जानते थे कि उन्हें अपनी जान कुर्बान करनी पड़ सकती है लेकिन उन्होंने ऐसा किया ताकि हम इस देश में रह सकें। मैं उन्हें सलाम करता हूं और उनके परिवारों को गले लगाता हूं।’’

जनवरी में गाजा के फलस्तीनी आतंकवादियों के हमले में 21 इजराइली सैनिकों की मौत हो गयी थी।

एपी

राजकुमार संतोष

संतोष

राजकुमार