नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 10 देशों के दूतों ने पोखरा की यात्रा पर |

नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 10 देशों के दूतों ने पोखरा की यात्रा पर

नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 10 देशों के दूतों ने पोखरा की यात्रा पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 26, 2021/9:40 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 26 सितंबर (भाषा) पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद, हिमालयी राष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत प्रांतीय सरकार के निमंत्रण पर 10 देशों के दूतों ने रविवार को गंडकी प्रांत में नेपाल के लोकप्रिय पर्यटन केंद्र पोखरा का दौरा किया।

गंडकी के पर्यटन सचिव ज्ञानेंद्र पौडयाल ने कहा कि अपनी दो दिवसीय यात्रा में विदेशी राजनयिक लंबी पैदल यात्रा, नौका विहार और बेहद हल्के (अल्ट्रा लाइट) विमान उड़ाने जैसे कई रोमांचक अनुभव करेंगे।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, मिस्र, फिनलैंड, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के दूत स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंडकी प्रांतीय सरकार की पहल पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पोखरा पहुंचे।

पौडयाल ने कहा कि काठमांडू स्थित विभिन्न दूतावासों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कुछ अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी भी उनके साथ शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि राजनयिक सोमवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पोखरा पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्रांतीय विदेश मंत्री मणिभद्र शर्मा ने पोखरा हवाईअड्डे पर अतिथियों का स्वागत किया।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)