अफगानिस्तान के काबुल में होटल में विस्फोट, कई लोग हताहत : अधिकारी
अफगानिस्तान के काबुल में होटल में विस्फोट, कई लोग हताहत : अधिकारी
काबुल, 19 जनवरी (एपी) अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार को विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि विस्फोट शहर-ए-नॉ जिले के एक होटल में हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हुए।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, किसी के पास हताहतों की संख्या के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।
स्थानीय टेलीविजन स्टेशन ‘टोलो न्यूज’ द्वारा प्रसारित और अन्य वीडियो फुटेज में लोग एक सड़क पर दिख रहे हैं, जिनके पीछे धुआं और धूल उड़ती नजर आ रही है।
एपी सुरभि दिलीप
दिलीप


Facebook


