अमेरिका में सैन्य उत्पादन संयंत्र में विस्फोट, 19 लोग लापता

अमेरिका में सैन्य उत्पादन संयंत्र में विस्फोट, 19 लोग लापता

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 01:11 AM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 01:11 AM IST

टेनेसी (अमेरिका), 10 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के टेनेसी में शुक्रवार को एक सैन्य विस्फोटक उत्पादन संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिसके बाद 19 लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टेनेसी संयंत्र में विस्फोट के बाद 19 लोग लापता है जिनके मारे जाने की आशंका है।

अधिकारियों और निवासियों ने बताया कि विस्फोटक निर्माण संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे मीलों दूर स्थित मकान हिल गए और आपातकालीन दल को बुलाया गया।

अधिकारियो ने लोगों से उस इलाके में नहीं जाने का अनुरोध किया है ताकि बचावकर्मी अपना काम कर सकें।

एपी अविनाश राजकुमार अविनाश

अविनाश