केमिकल प्लांट में हुआ विस्फोट, दो लोगों की हुई मौत, 10 से जायदा लोग लापता

Explosion in chemical plant : पूर्वोत्तर चीन में एक रासायनिक संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12

केमिकल प्लांट में हुआ विस्फोट, दो लोगों की हुई मौत, 10 से जायदा लोग लापता

Explosion in chemical plant

Modified Date: January 16, 2023 / 10:24 am IST
Published Date: January 16, 2023 10:15 am IST

बीजिंग : Explosion in chemical plant : पूर्वोत्तर चीन में एक रासायनिक संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लापता हैं। स्थानीय सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रासायनिक इकाई परिसर से आग की लपटें और काले धुएं का गुब्बार निकलता नजर आया। शहर के उपनगरों में पानशान काउंटी की सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। स्थानीय पर्यावरण विभाग क्षेत्र में वायु गुणवत्ता पर इसके प्रभाव का आकलन कर रहा है।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी नहीं…. 

आग लगने का कारण अज्ञात

Explosion in chemical plant :  अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि आग की लपटें इकाई से इतर नहीं फैली। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले चीन में अक्सर घातक औद्योगिक दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : आदिल संग रोमांटिक हुई राखी सावंत, पार की सारी हदें, शेयर किया बेडरूम वीडियो 

Explosion in chemical plant :  उत्तरी बंदरगाह शहर तियांजिन में एक रासायनिक गोदाम में 2015 में हुए विस्फोट के बाद से केंद्र सरकार ने कड़े सुरक्षा उपायों का वादा किया था। तियांजिन हादसे में 173 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी थे। इस मामले में कई स्थानीय अधिकारियों पर सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.