अमेरिका में एफ-35सी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

अमेरिका में एफ-35सी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

अमेरिका में एफ-35सी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
Modified Date: July 31, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: July 31, 2025 8:14 pm IST

लेमूर (अमेरिका), 31 जुलाई (एपी) अमेरिका में कैलिफोर्निया में स्थित एक नौसैनिक प्रतिष्ठान के पास बुधवार को एफ-35सी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अधिकारियों को शाम करीब 6:40 बजे एक सैन्य लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसके आग की लपटों से घिर जाने की सूचना मिली।

एक अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मियों, कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल अधिकारियों और ईएमएस कर्मियों ने लेमूर स्थित नौसैनिक हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में एक कपास के खेत में विमान का मलबा मिला।

 ⁠

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि विमान से कूदने वाला पायलट एक खेत में पैराशूट के साथ मिला और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वह खतरे से बाहर है।

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दमकलकर्मियों ने विमान तक पहुंचने के लिए एक बुलडोजर का इस्तेमाल किया ताकि दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए पर्याप्त पास पहुंच सकें।

एपी संतोष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में