एफबीआई ने तीन साल से लापता भारतीय महिला को ‘गुमशुदा व्यक्तियों’ की सूची में शामिल किया |

एफबीआई ने तीन साल से लापता भारतीय महिला को ‘गुमशुदा व्यक्तियों’ की सूची में शामिल किया

एफबीआई ने तीन साल से लापता भारतीय महिला को ‘गुमशुदा व्यक्तियों’ की सूची में शामिल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : July 21, 2022/10:26 am IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 21 जुलाई (भाषा) अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने न्यूजर्सी से पिछले तीन साल से लापता भारतीय महिला को अपनी ‘‘गुमशुदा व्यक्तियों’’ की सूची में शामिल किया है और उसने जनता से महिला के बारे में जानकारी मांगी है।

मयुशी भगत को आखिरी बार 29 अप्रैल 2019 को शाम के समय न्यूजर्सी में जर्सी शहर के अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। जब उसे आखिरी बार देखा गया था, तब उसने रंगबिरंगा पजामा और काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। उसके परिवार ने एक मई 2019 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

एफबीआई द्वारा जारी सूचना के अनुसार, भगत एफ-1 छात्र वीजा पर 2016 में अमेरिका आयी थी। उसने न्यू हैम्पशायर विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था और इसके बाद न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (एनवाईआईटी) में दाखिला ले लिया था।

एफबीआई के विशेष प्रभारी एजेंट जेम्स डेन्नी ने बताया कि एफबीआई के नेवार्क डिवीजन ने भगत को अपनी ‘गुमशुदा व्यक्तियों’ की सूची में शामिल किया।

भाषा गोला शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers