हमले की जांच के तहत ट्रंप से पूछताछ करेगी एफबीआई |

हमले की जांच के तहत ट्रंप से पूछताछ करेगी एफबीआई

हमले की जांच के तहत ट्रंप से पूछताछ करेगी एफबीआई

हमले की जांच के तहत ट्रंप से पूछताछ करेगी एफबीआई
Modified Date: July 29, 2024 / 11:06 pm IST
Published Date: July 29, 2024 11:06 pm IST

वाशिंगटन, 29 जुलाई (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के शुरू में पेंसिल्वेनिया में खुद पर हुए कातिलाना हमले की जांच के तहत एफबीआई द्वारा उनसे पूछताछ किए जाने पर सहमत हो गए हैं। एक विशेष एजेंट ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ यह पूछताछ एफबीआई के आपराधिक जांच के दौरान पीड़ितों से बात करने के मानक प्रोटोकॉल का हिस्सा है।

एफबीआई ने शुक्रवार को कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप को गोली या उसका कोई हिस्सा लगा था।

एफबीआई के पिट्सबर्ग फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट केविन रोजेक ने कहा, “ उन्होंने जो देखा है उसपर हम उनका दृष्टिकोण जानना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि पीड़ित से पूछताछ करना एक मानक है और “ हम किसी भी अन्य परिस्थितियों में किसी भी अन्य पीड़ित के साथ करते।”

उन्होंने यह भी बताया कि गोलीबारी से पहले बंदूकधारी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने सामूहिक हमलों और विस्फोटक उपकरणों के बारे में शोध किया था।

एपी

नोमान संतोष

संतोष

लेखक के बारे में