फिनलैंड ने नाटो सदस्य बनने की अपनी चाहत का ऐलान किया

फिनलैंड ने नाटो सदस्य बनने की अपनी चाहत का ऐलान किया

  •  
  • Publish Date - May 15, 2022 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बर्लिन, 15 मई (एपी) यूक्रेन पर जारी रूसी हमले के बीच फिनलैंड के राष्ट्रपति और सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि उनका देश पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नाटो की सदस्यता लेने का इच्छुक है। नॉर्डिक देश के इस ऐलान से 30 सदस्यीय नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।

राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और प्रधानमंत्री सना मारिन ने हेल्सिंकी में राष्ट्रपति भवन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

उम्मीद है कि फिनलैंड की संसद आने वाले दिनों में इस फैसले का समर्थन करेगी, यानी अब केवल औपचारिकता बाकी रह गई है।

संसद से मंजूरी मिलने के बाद फिनलैंड की सरकार संभवत: अगले हफ्ते में ही औपचारिक सदस्यता का आवेदन ब्रुसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय में जमा करेगी।

एपी संतोष वैभव

वैभव