कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में लगी आग

कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में लगी आग

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

सान फ्रांसिस्को, तीन अक्टूबर (एपी) कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में आग लगी है जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई तथा सैकड़ों घर जलकर राख हो गए।

आग जितने इलाके में फैली है वह क्षेत्रफल में कनेक्टिकट से भी बड़ा है। शनिवार को आग का खतरा बड़े स्तर पर होने की चेतावनियों के बीच शुक्रवार को सान फ्रांसिस्को के उत्तर में दमकल कर्मी हाई अलर्ट पर थे।

शुक्रवार सुबह जैसा कि अनुमान था उससे कम तेज हवाएं चलीं और ऐसे में दमकलकर्मियों को आग बुझाने का मौका मिल गया। आग इतनी फैल चुकी है कि 28,000 से अधिक घर एवं अन्य इमारतें जोखिम में हैं।

कैलिफोर्निया फायर बटालियन के प्रमुख मार्क ब्रुंटन ने कहा, ‘‘अब तक तो हवाएं उतने वेग से नहीं चल रही हैं जितना कि हमने अनुमान लगाया था। लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं। यह चिंता की बात है।’’

एपी मानसी शाहिद

शाहिद