श्रीलंका में ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया |

श्रीलंका में ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया

श्रीलंका में ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : December 3, 2021/3:07 pm IST

कोलंबो, तीन दिसंबर (भाषा) श्रीलंका में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला दर्ज किया गया। यह जानकारी देश की स्वास्थ्य सेवा के उपमहानिदेशक हेमंथा हेराथ ने दी।

उन्होंने कहा कि आज एक प्रयोगशाला से एक व्यक्ति के ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारी ने बताया कि एक अफ्रीकी राष्ट्र से आया यह व्यक्ति फिलहाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ पृथक-वास में है।

श्रीलंका सरकार ने 28 नवंबर को घोषणा की थी कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो और इस्वातिनी से आने वालों को अनिवार्य पृथक-वास से गुजरना होगा।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers