चीन में भीड़ में कार के जा टकराने से पांच लोगों की मौत

चीन में भीड़ में कार के जा टकराने से पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 04:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 23 मई (भाषा) चीन के उत्तरपूर्वी लियोनिंग प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी कार लोगों की भीड़ पर चढ़ा दी, जिसके कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने रविवार को घटना की जानकारी दी।

दलियान शहर के जन सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि व्यक्ति ने काले रंग की कार को शनिवार मध्यरात्रि को शहर में सड़क पार कर रही भीड़ पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वाहन चालक लियू को हिरासत में ले लिया गया है।

जांच के बाद यह पता चला कि लियू नशे में गाड़ी नहीं चला रहा था। इससे यह संदेह पैदा हो गया है कि उसने लोगों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से जानबूझकर ऐसा किया होगा।

गुस्सैल एवं अंसतुष्ट लोगों द्वारा आम नागरिकों पर अचानक हमलों की घटनाएं चीन में हाल के वर्षों में आम हो गई हैं।

भाषा

नेहा सिम्मी

सिम्मी