पूर्वी फ्रांस में घर में आग लगने से पांच की मौत

पूर्वी फ्रांस में घर में आग लगने से पांच की मौत

पूर्वी फ्रांस में घर में आग लगने से पांच की मौत
Modified Date: November 30, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: November 30, 2025 5:06 pm IST

न्यूवेस-मैसन्स (फ्रांस), 30 नवंबर (एपी) पूर्वी फ्रांस के एक छोटे कस्बे में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

म्यूर्थ-ए-मोसेले विभाग ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि न्यूवेस-मैसन्स शहर में लगी आग पर काबू पाने के लिए रातभर 70 दमकलकर्मी और लगभग 40 वाहनों को तैनात किया गया था। इस घटना की नैंसी के अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरू की है।

उन्होंने बताया कि धुएं के कारण श्वांस लेने में परेशानी महसूस करने वाले छठे व्यक्ति का उपचार किया गया और उसका जीवन खतरे से बाहर है।

 ⁠

स्थानीय मीडिया आईसीआई लोरेन ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पीड़ितों में दंपति और 17 से 20 वर्ष की आयु के तीन युवा शामिल थे। जानकारी के अनुसार, इनमें दंपति का एक बेटा व दो अन्य उसके दोस्त थे।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में