बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत

बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 12:37 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 12:37 PM IST

कराची, 30 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भारी बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से कम से कम पांच खदान श्रमिकों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मकान स्थानीय कोयला खदान के बाहर मजदूरों के रहने के लिए बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण कोयला खदान ढह गई और पांच मजदूर मलबे में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें उनके मूल क्षेत्रों में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इसी इलाके में भारी बारिश के कारण एक घर ढह जाने से करीब सात लोगों की मौत हो गई।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा