पाकिस्तान में सैन्य अभियान में पांच आतंकवादी, दो सैनिक मारे गए

पाकिस्तान में सैन्य अभियान में पांच आतंकवादी, दो सैनिक मारे गए

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 09:32 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 09:32 PM IST

पेशावर, 26 मई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ एक सैन्य अभियान के दौरान कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए जबकि पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन सहित दो कर्मियों की जान चली गई। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली।

यह घटना तब हुई जब अधिकारियों ने पेशावर जिले से लगभग 35 किलोमीटर पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हसन खेल इलाके में एक खुफिया आधारित अभियान चलाया।

पाकिस्तान सेना की मीडिया इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘अभियान पेशावर जिले से लगभग 35 किलोमीटर पश्चिम में अशांत हसन खेल क्षेत्र में चलाया गया। सैनिकों ने आतंकवादियों से ‘प्रभावी ढंग से मुकाबला’ किया और उनमें से पांच को मार गिराया, जबकि तीन अन्य को घायल कर दिया। यह अभियान आतंकवादियों की क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना पर शुरू किया गया था।’’

इसमें कहा गया कि अभियान में पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन समेत दो कर्मियों की जान चली गयी।

भाषा अमित नरेश

नरेश