एडिनबर्ग हवाई अड्डे से तकनीकी खामी की वजह से बाधित विमान परिचालन बहाल

एडिनबर्ग हवाई अड्डे से तकनीकी खामी की वजह से बाधित विमान परिचालन बहाल

एडिनबर्ग हवाई अड्डे से तकनीकी खामी की वजह से बाधित विमान परिचालन बहाल
Modified Date: December 5, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: December 5, 2025 7:24 pm IST

लंदन, पांच दिसंबर (एपी) स्कॉटलैंड के सबसे व्यस्त एडिनबर्ग हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली के कंप्यूटर में आई तकनीकी समस्या के कारण शुक्रवार को बाधित हुई विमान सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि यह तकनीकी खराबी स्थानीय स्तर पर आई थी और इसका इंटरनेट अवसंरचना कंपनी ‘क्लाउडफ्लेयर’ के डेटा सेंटर में आई समस्या से कोई संबंध नहीं था। क्लाउडफ्लेयर के डेटा सेंटर के बाधित होने से कई वैश्विक वेबसाइटें ठप हो गईं।

हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक बयान में यात्रियों को उनकी समझदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

 ⁠

एडिनबर्ग हवाई अड्डा स्कॉटलैंड का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और 2024 में लगभग 1.57 करोड़ यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी। यह ब्रिटेन का छठा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में