भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे द. अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति को जांच आयोग ने किया तलब

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे द. अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति को जांच आयोग ने किया तलब

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 10 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते एक जांच आयोग ने तलब किया है।

जुमा पर भारतीय मूल के गुप्ता परिवार की सहायता करने का भी आरोप है जिसने कई सरकारी इकाइयों को अरबों रैंड की चपत लगाई थी।

उप मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो ने कहा कि जुमा को 16 से 20 नवंबर तक आयोग के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा।

जोंडो ने कहा कि यदि जुमा डिजिटल माध्यम से साक्ष्य पेश करना चाहते हैं तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी।

पूर्व राष्ट्रपति अपनी बीमारी का हवाला देकर जांच आयोग के सामने पेश होने से बचते रहे हैं।

जुमा के समर्थकों का मानना है कि जोंडो के सामने मामले की सुनवाई होने पर जुमा को न्याय नहीं मिलेगा।

भाषा यश मनीषा

मनीषा