पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक पत्रकार रिहा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक पत्रकार रिहा

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 12:35 PM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 12:35 PM IST

इस्लामाबाद, 30 मई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानंत्री इमरान खान के समर्थक एक टेलीविजन पत्रकार को उसे अगवा करने वालों ने रिहा कर दिया है, जिसके बाद वह मंगलवार को सुबह अपने घर लौट आए।

पिछले सप्ताह लापता हुए पत्रकार सामी इब्राहिम के परिवार और उसके नियोक्ता ने यह जानकारी दी।

सामी इब्राहिम के भाई अली रजा ने ट्वीट करके तथा ‘बोल टीवी’ ने अपनी खबर में उनकी रिहाई की पुष्टि की।

इब्राहिम के परिवार तथा बोल टीवी ने बताया कि वह इस्लामाबाद में काम के बाद घर लौट रहे थे तभी चार वाहनों में सवार आठ लोगों ने उनकी कार को बीच में रोका और उन्हें अपने साथ ले गए थे।

पत्रकार को अगवा करने की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था। इन एजेंसियों पर पत्रकारों को अगवा करने, प्रताड़ित करने तथा यातना देने के आरोप लगते रहे हैं।

इब्राहिम सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार का विरोध करते रहे हैं। इमरान के समर्थक एक अन्य टीवी पत्रकार इमरान रियाज इस माह की शुरुआत से लापता हैं और अभी तक उन्हें रिहा नहीं किया गया है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा