म्यांमा में सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी की गोली मारकर हत्या |

म्यांमा में सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी की गोली मारकर हत्या

म्यांमा में सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी की गोली मारकर हत्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : September 25, 2022/7:38 pm IST

बैंकॉक, 25 सितंबर (एपी) म्यांमा के यंगून में सेना के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हमलावरों ने पूर्व सैन्य अधिकारी को बचाने का प्रयास करने पर उनके दामाद की भी हत्या कर दी।

एक शहरी गुरिल्ला समूह ‘इन्या अर्बन फोर्स’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पिछले साल फरवरी में आंग सान सू की के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार के सैन्य तख्तापलट के बाद से 72 वर्षीय ओहं थ्विन सेना के ऐसे मौजूदा या सेवानिवृत्त अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ थे, जिनकी हत्या कर दी गई है।

म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ जनता का का भारी विरोध देखा गया है।

थ्विन ने मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में म्यांमा के राजदूत के रूप में भी काम किया था।

सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जे. मिन टुन ने शनिवार शाम को थ्विन और उनके दामाद की हत्या किए जाने की खबर की पुष्टि की है।

एपी शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers